श्री डूंगरगढ़ टुडे 23 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़/खारड़ा (खारड़ा से कैलाश औझा की रिपोर्ट ) रामदेवरा पैदल यात्रियों की रवानगी के साथ ही नागौर जिले में स्थित ग्राम झोरड़ा में ब्राह्मण कुल अवतारी एवं सर्पों के देव श्री हरिराम जी महाराज के धाम पर धोक लगाने के लिए पैदल यात्री संघों की रवानगी शुरू हो गई है।
हाथ में सफेद और लाल ध्वजा, जुबां पर बाबा श्री हरिराम जी महाराज का जयकारा,पैरों में बंधे घुंघरू की झंकार,आसमान से उड़ती गुलाल पुष्प वर्षा के बीच नाचते गाते बाबा के भक्त यह भक्तिमय दृश्य था गांव खारड़ा में जहां आज शनिवार को गांव खारड़ा से झोरड़ा पैदल यात्री संघ मस्त मंडल भव्य जुलूस के साथ रवाना हुआ ।सबसे बड़े पैदल यात्री संघों में शामिल समीपवर्ती गांव खारड़ा से झोरड़ा पैदल यात्री संघ बाबा हरिराम जी महाराज के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने के बाद गाजे बाजे एवं जुलूस के साथ गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए रवाना हुआ ।रवानगी से पूर्व पैदल यात्रियों ने सर्पों के देव बाबा श्री हरिराम जी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना एवं ज्योत का दर्शन लाभ लिया ।मंदिर पुजारी श्रवणदास ने पैदल यात्रियों को ध्वजा सौंपते हुए तिलक लगाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।इस पावन मौके पर पूरे गांव सहित गांव का चप्पा चप्पा भक्ति रस में हिलोरे लेते हुए नजर आया ।महिलाओं ने बाबा श्री हरिराम जी महाराज की छावली की प्रस्तुति दी।इस विशाल पैदल यात्री संघ में युवा, बुजुर्ग, बच्चे,महिलाओं सहित दो सौ से अधिक पैदल यात्री शामिल हैं।संघ के व्यवस्थापक सांवरमल ,नेमीचंद सारस्वत ने बताया कि यह पैदल यात्री संघ भादवा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को झोरड़ा धाम पहुंच कर धोक लगाएगा।संघ संचालक ओंकारमल गोदारा ने बताया कि गांव खारड़ा से झोरड़ा यह संघ हर साल धोक लगाने के लिए जाता है।












