श्री डूंगरगढ़ टुडे 23 अगस्त 2025
रूणिचा के लिए श्रीडूंगरगढ़ अंचल से हजारों की संख्या में यात्री पैदल रवाना हुए है। इन यात्रियों की सुविधा व सहायता के लिए शनिवार शाम को बाबा रामदेव मंदिर दुलचासर पूजा अर्चना के बाद एक सेवादल रवाना हुआ। दल द्वारा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को चाय, बिस्किट, दूध, कॉफी, ठंडा जल,मेडिकल की सुविधा देकर राहत दी जाएगी। इस संघ के सौजन्य कर्ता श्री मालचंद मोहता निवासी दुलचासर हैं। सेवा दल के मुखिया मालचंद मोहता ने बताया कि यह सेवा दल 25 वर्षों से सेवा दे रहा है। सेवादल की रवानगी के समय रुघलाल मुंधड़ा,मोतीलाल मुंधड़ा, सत्यनारायण मुंधड़ा, पूर्व उपसरपंच खेताराम महिया, रामनिवास महिया, श्रवण महिया,बाजू बाहेती मालचंद मुंधड़ा, परसराम ओझा, मातृशक्ति, बुजुर्ग, बच्चे और भारी संख्या ग्रामीवासी उपस्थित रहे। सभी ने सेवा दल को गाजे-बाजे के साथ सेवा दल को विदाई दी।








