श्री डूंगरगढ़ टुडे 24 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित 69 वीं तहसील स्तरीय 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भारती निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और ब्राइट फ्यूचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मध्य खेला गया. भारती निकेतन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए उम्दा प्रदर्शन किया और 89 रन बनाये. इसके बाद ब्राइट फ्यूचर के खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर मे 60 ही रन बनाये. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया. खेल को खेल की भावना से खेला. लेकिन अंत मे भारती निकेतन ने उक्त फाइनल मुकाबला 29 रन से जीत कर ट्रॉफी हासिल की. फाइनल मैच शुरू होने से पहले तौलियासर सरपंच प्रतिनिधि गौरधन सिंह जी राजपुरोहित, सदर मो. अनवर छीम्पा प्रसिद्ध व्यवसायी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय किया. महाराणा प्रताप विद्यापीठ संस्थान के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी, उपाध्यक्ष ललित कुमार बाहेती, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार भादानी, कार्य समिति सदस्य संजय कुमार करवा, डॉ ओम प्रकाश भुवाल, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार पुनिया, प्रधानाचार्य भगत सिंह धनकड़ ने विजेता उप विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया. शाला प्रबंधक विजयराज सेवग ने चयन कर्ता द्वारा दी गई सूची के आधार पर भारती निकेतन के मोहित मारु को मैन ऑफ़ द मैच, रौनक मारु को मैन ऑफ़ द सीरीज तथा ब्राइट फ्यूचर के साहिल खोखर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार से नवाजा गया. मंचस्थ अतिथियों ने दोनों टीम के प्रत्येक खिलाडी को प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया. उन्होंने आयोजन मे प्रतिनियुक्ति पर आकर सफल आयोजन के लिए सभी राजकीय शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. विद्यालय के सहयोगी शारीरिक शिक्षक गोपालराम शर्मा को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. श्रीगोपाल राठी ने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने सभी खिलाड़ियों के खेल की भावना की तारीफ़ की. विद्यालय परिवार को सफल आयोजन की बधाई दी. प्रधानाचार्य भगतसिंह धनकड़ ने, मुकेश कुमार नायक, ऋषि कुमार भार्गव अध्यापक, विद्यालय के विद्यार्थी कार्यकर्ता लोकेश प्रजापति, भवानीशंकर मारु, विनीत नाई,शेखर पालीवाल, बसंत प्रजापत,जतिन मारु, तरुण नाई भरत नाई, इत्यादि के सहयोग और सेवाओ को सराहते हुए आभार प्रकट किया. उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय प्रशासन, आर्थिक सौजन्य करता महाराणा प्रताप विद्यापीठ संस्थान का आभार जताया।


