Menu
दीपावली की रात लाठी-सरिए से हमला, तीन घायल, जान से मारने की धमकी मामला दर्ज।  |  आचार्य तुलसी का 112वां जन्मदिवस अणुव्रत दिवस के रूप में मनाया गयासाध्वी संगीतश्री और डॉ. साध्वी परमप्रभा के सान्निध्य में हुआ भावपूर्ण आयोजन  |  श्रीडूंगरगढ़ में कल होगा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भास्करानंद जी महाराज का होगा सानिध्य प्राप्त  |  सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  23 अक्टूबर 2025,गुरुवार भाई दूज की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित कुछ विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  | 

नागरिक विकास परिषद के चुनाव सम्पन्न,तुलसीराम चौरडिया अध्यक्ष विजयराज सेवग मंत्री निर्वाचित

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 अगस्त 2025

कस्बे की सुविख्यात सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद श्रीडूंगरगढ़ की साधारण सभा की बैठक रविवार सुबह 11 बजे एनवीपी भवन आडसर बास मे आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद स्वामी ने की  सर्वप्रथम परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी ने गत सत्र मे संस्था द्वारा किये गए समस्त सेवकार्यो को प्रतिवेदन के रूप मे सदन मे रखा। स्वामी ने कार्यकाल के दौरान संस्था द्वारा 7 रक्तदान शिविरों के आयोजन में 1 हजार युनिट से अधिक रक्तदान करवाने, श्रीडूंगरगढ़ उपजिला चिकित्सालय में ऑटो ऐनीलाईजर मशीन लगवाए जाने,  पीबीएम के श्वसन विभाग के वार्डों में सभी बैड तक ऑक्सीजन सप्लाई पाईपलाईन लगवाने, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र संचालीत करने, राजकीय नेत्र चिकित्सालय में एसी लगवाने, सहशैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने एवं सेवा गतिविधियों में आवश्यकतानुसार पांच बड़े ऑक्सीजन सिलेण्ड़र, पांच एयर बैड़, एक सर्जीकल बैड़, एक बाईपेप मशीन आदि का क्रय किए जाने की जानकारी दी। इनके अलावा संस्था की स्थाई सेवा गतिविधि एम्बूलैंस, शव वाहन, शव फ्रीजर, ऑक्सीजन मशीनें, ऑक्सीजन सिलेण्ड़र, व्हील चेयर, सर्जीकल बैड़, निबुलाईजर मशीन, बाईपेप मशीन, सेक्शन मशीन आदि सेवाओं के माध्यम से कार्यकाल के दौरान करीब 3 हजार रोगियों को लाभाविंत होने की जानकारी दी। स्वामी ने अपने कार्यकाल के दौरान वार्षिक संचालन समिति के सदस्यों सहित सभी सेवा कार्यों में सलंग्न हुए दानदाताओं एवं सहयोगियों को आभार जताया। कोषाध्यक्ष बालकिशन पांडिया ने कार्यकाल के आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। प्रतिवेदन एवं आय व्यय का ब्यौरा सदन ने सर्वसम्मति से पारीत किया। इसके बाद हुए चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट रणवीरसिंह खीची ने अध्यक्ष पद के लिए तुलसीराम चौरड़िया का नाम प्रस्तावित किया एवं श्रवण कुमार गुरनाणी ने सर्मथन दिया। इसी प्रकार मंत्री पद के लिए एडवोकेट जगदीश भामूं ने विजयराज सेवग के नाम का प्रस्ताव दिया एवं विशाल स्वामी ने सर्मथन किया। निर्वाचन के दौरान संस्था संरक्षक ओमप्रकश स्वामी, पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मूंधड़ा, वरिष्ठ सदस्य शिव स्वामी,राजकुमार स्वामी, सत्यनारायण स्वामी, ठाकरमल प्रजापति, मनोज गुंसाई, कुंभाराम घिंटाला, सुरेश भादाणी, श्रीगोपाल राठी, सत्यनारायण मूंधड़ा आदि मौजूद रहे।नवनिर्वाचित अध्यक्ष तुलसीराम चौरडिया ने बताया कि कार्यकाल में संस्था के विकास का लक्ष्य बताया। वहीं मंत्री सेवग ने सभी को साथ लेकर स्थाई सेवा गतिविधियों को और अधिक मजबूती देने की बात कही। दोनों पदाधिकारियों ने सदन का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब