श्री डूंगरगढ़ टुडे 24 अगस्त 2025
आगामी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसमें गणेश मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और पूजा-पाठ के लिए घर और पंडालों को सजाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी, और इस दिन भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी। घरों को साफ-सुथरा किया जा रहा है, और पूजा स्थल को सजाया जा रहा है। वहीं धर्मनगरी श्रीडूंगरगढ़ में बिग्गा बास वार्ड नंबर 23 हनुमान जी मंदिर के आगे गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी जिसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है स्थापना के लिए सुंदर पंडाल सजाया जा रहा है। यह आयोजन जय गणेश मित्र मंडल द्वारा किया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुंदर और अलौकिक गणपति की स्थापना दिनांक 27 अगस्त 2025 को की जाएगी। जो 6 सितंबर तक 11 दिन चलेगा। गणपति बप्पा की मूर्ति राम मंदिर आड़सर बास से गाजे बाजे के साथ लाई जाएगी और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडाल में स्थापना होगी। मंडल के सदस्यों ने बताया कि सुबह व शाम की आरती अलग अलग जोड़ो द्वारा की जाएगी इसके साथ ही कीर्तन का आयोजन मोहल्ले की माताओं बहनों द्वारा किया जाएगा। कार्यकम अध्यक्ष रामचंद्र छापोला ने बताया की ये उत्सव वार्ड और मोहल्ले वासियों के प्रेम और सहयोग का प्रतीक है मुख्य कार्यकर्ता युवा और बालक है जिसमें संजय मोदी ,(मोनू) चतुर्भुज छापोला,लोकेश बासनीवाल,आयुष स्वामी, मोहित बासनीवाल , आयुष सारस्वत ,श्री कांत छापोला , गोलू स्वामी ,तनेश सिखवाल सिखवाल ,रुद्र स्वामी ,आशीष छापोला,जेठालाल,अर्पित सारस्वत,अंकित सारस्वत देवाशीष स्वामी,इलेश स्वामी,दीवांशु छापोला सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल है। आयोजन कर्ताओं ने सभी नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की है।
