श्री डूंगरगढ़ टुडे 22 अगस्त 2025
तू प्रभु के सामने झुक जा,
ये तेरे सामने दुनिया को झुका देगें।
तू प्रभु पर विश्वास करके तो देख,
इस पृथ्वी पर तेरे लिए स्वर्ग भी ला देगें।
दो हाथ वालों के सामने हाथ मत फैला,
चार हाथ वाले के सामने हाथ फैलाकर तो देख,
ये सब कुछ तेरे हाथ में स्वयं ही रख देगें।
चाहे कितने ही जीवन में दुःख दुःख आए,
तू अपने आपको कभी टूटने मत देना,
ईश्वर को बस याद करते रहना,
प्रभु खुद आकर तेरी मदद करेंगें बस तू इन्तजार करना।
सुख दुःख दोनों इस जीवन के अंश है,
कभी सुख है,तो कभी दुःख है,
प्रभु का स्मरण करते रहना।
दुःख में भी सुख का और प्रभु का स्मरण करते रहना, प्रभु कैसे दुख को सुख में बदल देते हैं ये देखना।
चाहे आप किसी के प्रति समर्पित भाव से काम कर लो, इस संसार के लोग प्रशंसा नहीं निन्दा ही करेंगें,
उस निन्दा व तानों से मत घबराना,
केवल प्रभु भक्ति में दिल लगाना,
प्रभु कैसे तुम्हारी बात सुनते है बस धैर्यपूर्वक इंतजार करना।
हम सब महसूस करते हैं ये दुनिया स्वार्थ की साथी है, काम पड़ने पर साथ देने वाला कोई नहीं,
इस बात का तू आत्मचिंतन करके देखना,
तू प्रभु के सामने झुकूकर तो देख,
प्रभु तेरा साथ न दे तो कहना।
प्रभु के सामने घण्टों बैठकर पूजा करने से कुछ नहीं होता, प्रभु तो सात्विक जीवन जीनेसे परोपकार से खुश होता है, किसी असहाय की मदद करके तो देख,
प्रभु प्रसन्न न हो जाए तो कहना।
तू प्रभु के सामने झुक जा, ये तेरे सामने दुनिया को झुका देंगें ।।
