श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 अगस्त 2025
देराजसर गांव में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का भव्य मंदिर बनेगा। सोमवार को गांव के मुख्य पेयजल कुआं चौपाल पर बैठक कर सर्वसम्मति से यहां वीर तेजाजी महाराज के मंदिर निर्माण का फैसला लिया गया। इसके बाद तेजाजी के भक्त हेतराम भादू ने विशेष पूजा अर्चना कर मंदिर स्थल पर पवित्र ध्वज की स्थापना की। देराजसर से वीर तेजाजी के जन्म स्थल खरनाल धोक लगाने के लिए आगामी 29 अगस्त को वीर तेजाजी पैदल यात्री संघ रवाना होगा। कार्यक्रम में देराजसर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच दानाराम भादू, देराजसर ग्रामसेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष लिखमाराम भादू, पूर्व उप-सरपंच महेश सारस्वत शंकरदास स्वामी,भंवरलाल भादू,गोपालराम नाई,श्यामसुंदर सुथार,मोहनराम भादू,दिनेश कुमार बुच्चा, सुखाराम सियाग गोपाल सियाग, रमेश लेघा,निम्बाराम मेघवाल,रामेश्वरलाल मेघवाल, ओमप्रकाश भादू,प्रेम भादू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
