श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 अगस्त 2025
कस्बें के वार्ड 23 में जय गणेश मित्र मंडल द्वारा आयोजित चतुर्थ गणेश महोत्सव में गणपति बप्पा मूर्ति की स्थापना धूमधाम से की गई। गणपति बप्पा की प्रतिमा राम मंदिर आड़सर बास से भव्य शोभायात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ से रवाना हुई जो कस्बें के मुख्य मार्गों से गौरव पथ होते हुए प्रतावित स्थान श्री हनुमान जी मंदिर बिग्गा बास पहुंची यहां पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना व महाआरती कर मूर्ति स्थापना संपन्न करवाई गई । पूजा में मुख्य यजमान मंडल और कार्यक्रम अध्यक्ष रामचंद्र छापोला और श्रीमती द्रोपति छापोला जोड़े सहित उपस्थित रहे। मूर्ति शोभा यात्रा व स्थापना समारोह में वार्ड और मोहल्ले के गणमान्य लोग जिनमें प्रेम सिखवाल, पवन सिखवाल, मघराज नाई गणपतराम मोदी, महावीर छापोला, पार्षद रामसिंह जागीरदार, रमेश बासनीवाल,नंदकिशोर बासनीवाल अमरचंद सिखवाल, भानु निम्बी जोधा,मांगीलाल सारस्वत नेमीचंद बासनीवाल,कुलदीप सारस्वत,सीताराम स्वामी रामचंद्र छापोला, रमेश आसोपा ,चंद्रप्रकाश स्वामी, बजरंग लाल सिखवाल मंडल युवा कार्यकर्ता संजय मोदी, लोकेश बासनीवाल, आयुष स्वामी,आयुष सारस्वत,मोनू छापोला मोहित बासनीवाल ,मोहित छापोला, श्रीकांत छापोला इलेश, देवाशीष स्वामी, मनीष सिखवाल,रुद्र स्वामी,आशीष छापोला,गोलू स्वामी,तनेश सिखवाल, लक्ष्य स्वामी हार्दिक जेठालाल,पार्वती,वैष्णवी, विष्णु मोदी, जियो, कान्हा कुमकुम, चुलबुली, खुशी स्वामी, अर्जुन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।



