देराजसर गांव में हरिराम बाबा का दो दिवसीय मेला महोत्सव का शुभारंभ बुधवार शाम को होगा। बुधवार शाम को मंदिर में बाबा का भव्य जागरण आयोजित होगा। जागरण में काकड़ा के जगदीश स्वामी एंड पार्टी की ओर से बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। अगले दिन गुरुवार सुबह पुजारी गोपारामजी सारस्वा परिवार की ओर से बाबा का विशेष श्रृंगार एवं पूजा अर्चना की जाएगी। इस मौके पर बाबा की विशेष ज्योत एवं सामूहिक हवन का आयोजन होगा। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।मंदिर परिसर को विशेष रोशनी से सजाया जा रहा। मंदिर परिसर के बाहर दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगानी शुरू कर दी है। इधर, गोपालसर गांव के हरिराम बाबा मंदिर में भी बुधवार को बाबा के भव्य जागरण का आयोजन रखा गया है। पुजारी परिवार के सदस्य मोहनलाल शर्मा ने बताया कि जागरण में सिनियाला के तोलाराम सोनी एंड पार्टी की ओर से बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। अगले दिन गुरुवार को दिन भर मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा।
