श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 अगस्त 2025
राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आगामी 31 अगस्त, रविवार को प्रातः 10 बजे कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शीर्षक “गीतों का गजरा” रखा गया है। इस विशेष अवसर पर अनिल कुमार ‘राजन्यंश’ अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। समिति ने बताया कि इस कवि गोष्ठी का उद्देश्य हिन्दी भाषा एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार को नई ऊर्जा प्रदान करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम महर्षि करेंगे, जबकि छैलू चारण ‘छैल’ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं, डॉ. विमला महरिया विशिष्ट अतिथि होंगी। इस आयोजन में साहित्य प्रेमियों को एक से बढ़कर एक रचनाएँ सुनने का अवसर मिलेगा। समिति के संयोजक भगवती पारिक ‘मनु’ और अध्यक्ष श्याम महर्षि ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शामिगेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम स्थल संस्कृति भवन, एन.एच. 11, न्यायालय के पास, श्रीडूंगरगढ़ निर्धारित किया गया है।