श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 अगस्त 2025
स्थानीय मालू भवन में सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री के सान्निध्य में समाज की सभी संघीय संस्थाओ व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में गुरू दर्शन यात्रा 2025 के बैनर का अनावरण किया गया।
यात्रा के संयोजक व सभा के पूर्व मंत्री पवन कुमार सेठिया ने बताया की दिनांक 8 सितंबर से 14 सितंबर तक की इस यात्रा में ओसियां जी, पावापुरी, जीरावला, पार्श्वनाथ, माउंट आबू, अहमदाबाद ( गुरू दर्शन ) अक्षरधाम,नाथद्वारा, सांवळिया सेठ व देशनोक धाम के दर्शन व भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा।
समाज के उदारमना व्यक्तियों के सहयोग से यात्रा शुल्क 1000/ प्रति व्यक्ति रखा गया है।बाकी अन्य खर्चे व्यक्ति स्वंय वहन करेंगे।
यात्रा टीम के सहप्रभारी राजु झाबक व हरीश डागा ने बताया की बैनर के अनावरण में सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया, तोलाराम पुगलिया व विजयराज सेठिया तेयूप के अध्यक्ष विक्रम मालू, मंत्री पियूष बोथरा, सुमित बरडिया व महिला मंडल की संगीता बोथरा, मधु झाबक, सुमन पुगलिया, मंजु देवी बोथरा व श्री ओसवाल पंचायत के अशोक बैद की सहभागिता रही।

