श्री डूंगरगढ़ टुडे 29 अगस्त 2025
श्री डूंगरगढ़ ऋषि पंचमी के अवसर पर आज नागौर जिले में स्थित ग्राम झोरड़ा सहित श्री डूंगरगढ़ अंचल के बाबा श्री हरिराम जी महाराज नखत बन्ना महाराज के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।ग्राम झोरड़ा में ब्राह्मण कुल अवतारी ब्रह्मचारी देव बाबा श्री हरिराम जी महाराज की निज धाम पर देश के कोने कोने से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।श्रद्धालुओं ने लड्डू,पतासा, पेड़ा,नारियल के प्रसाद का भोग लगाकर जहरीले जीव जंतुओं से रक्षा की कामना की ।
झोरडा धाम में चार दिवसीय मेला व भव्य जागरण
झोरड़ा धाम में लगने वाले चार दिवसीय मेले में पुजारी परिवार द्वारा बाबा श्री हरिराम जी महाराज का विशेष श्रृंगार एवं पूजा अर्चना की गई।यहां रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन किया गया।मंदिर पुजारी ने बताया कि जागरण में कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा पूरी रात बाबा हरिराम जी महाराज के भजनों कथाओं की भक्तिमय प्रस्तुति दी गई।
प्रशासन रहा मुस्तैद
ग्राम झोरड़ा में चार दिवसीय मेले एवं जागरण को देखते प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया ।यहां आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो पुलिस की पैनी नज़र चप्पे चप्पे पर नजर आई ।
आज श्री डूंगरगढ़ अंचल में बाबा हरिराम जी महाराज सहित नखत बन्ना मंदिरो पर पूरे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही।श्री डूंगरगढ़ के बाबा हरिराम जी मंदिर , देराजसर,सेरूणा, सातलेरा,बिग्गा, गुंसाईसर,जोधासर नखत बन्ना मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।श्रद्धालुओं ने प्रसाद का भोग लगाकर जहरीले जीव जंतुओं से रक्षा की कामना की ।
देराजसर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
श्री डूंगरगढ़ अंचल के देराजसर गांव में बाबा हरिराम जी महाराज का मेला भरा ।पुजारी परिवार द्वारा बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित कर एवं पूजा अर्चना की गई।पुजारी गोपाराम जी परिवार द्वारा विशेष पूजा अर्चना के बाद मेले एवं जागरण का शुभारंभ हुआ।रात्रि विशाल जागरण में काकड़ा के जगदीश दास एंड पार्टी द्वारा बाबा हरिराम जी महाराज का यशोगान किया गया।श्रद्धालुओं ने बाबा हरिराम जी महाराज सहित पुजारी गोपाराम जी के जयकारों से धरती अम्बर को गुंजायमान कर दिया।मेले एवं जागरण में देराजसर सहित आसपास के सूडसर, दुलचासर कोटासर, सेरूणा, नारसीसर, तेजरासर,श्री डूंगरगढ़ सहित कई गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर सुख समृद्धि की कामना की ।
सातलेरा और जोधासर में भी उमड़ा आस्था का जनसैलाब
जोधासर नखत बन्ना महाराज के मंदिर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की ।सातलेरा स्थित बाबा श्री हरिराम जी महाराज के मंदिर पर पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा। गांव सातलेरा में आज रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन रखा गया है गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ हो गया है जिसमें जोधपुर के गायक कलाकारों द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुतिया दी।



गांव देराजसर में बाबा हरिराम जी महाराज के दो दिवसीय मेले में उमड़े श्रद्धालु ।



दुलचासर में हुआ बाबा हरीराम जी का भव्य जागरण बाबा के भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु
श्रीडूंगरगढ़ टुडे –श्री हरिराम जी मन्दिर दुलचासर में ऋषि पंचमी पर जागरण का आयोजन हुआ। मन्दिर पुजारी कुन्दनमल ओझा ने बताया कि जागरण का आयोजन झोरड़ा पैदल यात्री संघ दुलचासर के द्वारा किया गया है। संघ के विनोद तावणिया, श्रवण ओझा ने बताया कि 24अगस्त को संघ रवाना हुआ और 28अगस्त को झोरड़ा धाम धोक लगाकर सकुशल दुलचासर पहुँचने पर गुरुवार को जागरण का आयोजन रखा जागरण में मुख्य कलाकार प्रेम दान जी चारण राणेरी एंड पार्टी ने बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें दुलचासर सहित आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे।
