श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 अगस्त 2025
वानामती ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, नागपुर में 28–29 अगस्त 2025 को आयोजित रीजनल लेवल वर्कशॉप ऑन सोशल ऑडिट – वेस्टर्न रीजन में राजस्थान ने अपनी उपलब्धियों और नवाचारों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व किया। यह आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD), भारत सरकार द्वारा किया गया, जिसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी, राजस्थान के निदेशक सांवरमल वर्मा उपस्थित रहे। राजस्थान की ओर से राज्य संसाधन व्यक्ति मोहम्मद इक़बालुद्दीन ने सामाजिक अंकेक्षण से जुड़ी उपलब्धियां, चुनौतियां और उनके समाधान पर प्रभावी पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।

बीकानेर का नवाचार बना आकर्षण
वर्कशॉप में राजस्थान की ओर से प्रस्तुत वेबसाइट नवाचार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। बाबूलाल गर्ग ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण को सरल, व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई इस वेबसाइट की पहल सबसे पहले बीकानेर जिले से हुई। इसे जिला संसाधन व्यक्ति नन्दलाल शर्मा (जिला परिषद, बीकानेर) द्वारा विकसित किया गया है। इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
गौरव का क्षण
यह राजस्थान के लिए गर्व का क्षण रहा कि प्रदेश के 66 जिला संसाधन व्यक्तियों में से नन्दलाल शर्मा को राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व के लिए चयनित किया गया। साथ ही, राज्य स्तर से श्री मोहम्मद इक़बालुद्दीन और जिला स्तर से श्री नन्दलाल शर्मा—दोनों को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत होने का अवसर मिला, जो राजस्थान की सामाजिक अंकेक्षण यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। निदेशक सांवरमल वर्मा ने इस नवाचार की सराहना करते हुए इसे शीघ्र ही पूरे राज्य में लागू करने की सहमति दी।

इस अवसर पर नन्दलाल शर्मा ने कहा –
“यह मेरे लिए और मेरे वरिष्ठजन श्री मोहम्मद इक़बालुद्दीन जी दोनों के लिए सौभाग्य और गर्व का क्षण है कि हमें राष्ट्रीय मंच पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने और अपने नवाचार साझा करने का अवसर मिला।”