श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 अगस्त 2025
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र का सबसे बड़ा भादवा मेला पूनरासर हनुमान जी महाराज का वार्षिक मेला पूरे परवान पर चल रहा है।बीकानेर जयपुर नेशनल हाइवे पूरा बाबा बजरंगबली के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है।बीकानेर से 65 किमी दूर पूनरासर धाम तक श्रद्धालुओं का रेला ही रेला नजर आ रहा है।पूनरासर हनुमान जी महाराज के धाम पर देश के कोने कोने से हजारों की तादाद में भक्त पहुंच रहे हैं।हजारों की संख्या में पैदल यात्री संघ पूनरासर धाम के लिए रवाना होकर पहुंच रहे हैं।बाबा के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर मन्नत मांगी तथा सुख समृद्धि की कामना की । बाला जी महाराज के निज मंदिर ,खेजड़ी धाम पर भक्तों का तांता लगा है।कई दूरी तक बाबा के भक्त कतार में खड़े होकर दर्शन लाभ ले रहे हैं।मंदिर ट्रस्ट द्वारा बाबा के भक्तों घी,शक्कर, आटा निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।पूनरासर गांव में घरों में भी श्रद्धालु नजर आ रहे हैं।जय सीयाराम धर्मशाला पूरी तरह श्रद्धालुओं से भर गई है।दूरदराज सहित श्री डूंगरगढ़ अंचल से पैदल यात्री संघों का पहुंचना अनवरत जारी है।
पूनरासर निज मंदिर सहित अंजनी माता मंदिर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
नेशनल हाइवे पर लगा जाम
बीकानेर से पूनरासर पैदल यात्रियों की भारी भीड़ के चलते नेशनल हाइवे पर बीकानेर से निकलते ही लंबा जाम लग गया जिसके कारण महिला पैदल यात्री सहित बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
पग पग पर सेवादार मुस्तैद
पूनरासर धाम पर पहुंचने वाले भक्तों की सेवा में सेवादार भी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं।पग पग पर पैदल यात्रियों को चाय,नाश्ता, ज्यूस,पकौड़ी, शरबत,फल फ्रूट,मेडिकल सेवा दी जा रही है। पुलिस प्रशासन मुस्तैद मेले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते एवं सुरक्षा को लेकर सेरूणा थाना अधिकारी सहित श्री डूंगरगढ़ प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा है।मेले में चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान ,पुलिस मित्र के जवान मुस्तैद हैं।पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरों से मेले की हर गतिविधि पर बारीकी से निगाह रखी जा रही है।ताकि यहां आने वाले बाबा के भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो।
भक्ति रस की गंगा में डूबा पूनरासर गांव
पूनरासर धाम में तीन दिवसीय मेले के चलते पूरा गांव भक्ति रस में हिलोरे ले रहा है।रामचरितमानस की चौपाइयों से पूरा वातावरण हनुमानमय नजर आ रहा है।मंदिर में रामचरित मानस के अखंड पाठ किए जा रहे हैं।जय हनुमान गान गुण सागर की स्वरमयी चौपाइयों से हर तरफ माहौल बजरंगी के रंग से रंगा हुआ नजर आ रहा है।