श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ अंचल भक्ति रस में हिलोरे ले रहा है।हर तरफ माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है।जागरण मेलो की धूम मची है।गुरुवार को ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर देवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा।गांव सातलेरा में ब्राह्मण कुल अवतारी ब्रह्मचारी देव श्री हरिराम जी महाराज के मंदिर पर रात्रि विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें जोधपुर से गायक कलाकार चैनपुरी गोस्वामी एंड पार्टी द्वारा बाबा हरिराम जी महाराज के भजनों की ऐसी झड़ी लगाई कि जागरण में उपस्थित श्रोताओं ने बाबा के जयकारों से पूरे गांव के वातावरण को भक्ति रस से सरोबार कर दिया।यहां पूरी रात बाबा का जयकारा गूंजता रहा।गणेश वंदना के साथ जागरण की शुरुवात करते हुए अपनी ओजस्वी वाणी से ओतप्रोत भजनों की धूम मचाने वाले जोधपुर के भजन गायक चैनपुरी गोस्वामी ने” जागरण की रात धणी आज थाने आणो पड़सी”तथा हरिराम बाबा के भजन “झोरड़ा में उड़े रे गुलाल”सहित झोरड़ा श्याम की महिमा अपरंपार जैसे भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया।नृत्य कलाकार पूजा जोधपुरी ने अपनी नृत्य कला की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।जागरण में गांव सातलेरा के अलावा आसपास के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर जागरण का आनन्द उठाया। मंदिर पुजारी मालाराम तावनियां ने बाबा हरिराम जी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर गांव में सुख समृद्धि तथा जहरीले जीव जंतुओं से रक्षा की कामना की ।इस अवसर पर मंदिर को विभिन्न प्रकार की लाइटों से सजाया गया।


