श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ विश्व रक्षक बाबा भैरव देव के बिग्गा धाम पर भादवा शुक्ल पक्ष की अनन्त चतुर्दशी को विशाल मेला लगेगा।इस दो दिवसीय मेले को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं।मंदिर पुजारी भगवानाराम सेवग ने बताया कि बाबा भैरव देव की बिग्गा धाम से 22 अगस्त से 5 सितंबर तक हर रोज रुद्र अभिषेक किया जा रहा है।यहां 4 सितंबर को रात्रि में बिण पर जागरण होगा जिसमें अड़सीसर से विनोद एंड पार्टी द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा।5 सितंबर को रात्रि दस बजे भक्तों द्वारा सामूहिक महारुद्र अभिषेक किया जाएगा।6 सितंबर को सुबह 10.30 बजे बाबा भैरव देव की महा आरती होगी तथा 101 किलो रोटे का भोग बाबा भैरव देव को लगाया जाएगा।रात को यहां विशाल जागरण होगा जिसमें मुख्य गायक कलाकार महावीर सांखला एंड पार्टी नागौर द्वारा विश्व रक्षक बाबा भैरव देव के भजनों की प्रस्तुति देकर गुणगान किया जाएगा।दो दिवसीय मेले को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं।