श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 अगस्त 2025
बिग्गा बास के वार्ड 23 से हनुमानजी मंदिर से अखंड ज्योत लेकर पूनरासर पैदल यात्री सुखी संघ धूमधाम से रवाना हुआ है। संघ अध्यक्ष अमरचंद सिखवाल ने बाबा की ज्योत प्रज्वलित की तथा सभी पदयात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया। उपाध्यक्ष गुलाब बासनीवाल ने बताया कि अखंड ज्योत पूनरासर मंदिर तक पदयात्रियों के साथ जाएगी। यात्रियों ने लाल रंग की ध्वजा हाथ में ली और बाबा के जयकारे लगाए। ये पदयात्री शनिवार सुबह बाबा के दर्शन कर मंदिर में धोक लगाएंगे।








