श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 अगस्त 2025
राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया महाविद्यालय के प्रभारी जितेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि हर वर्ष 29 अगस्त को हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।यह दिवस भारत की समूद्र खेल परम्पराओं को सम्मान देने तथा छात्राओं एवं नागरिकों में फिटनेस एवं शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने हेतु प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है। महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ ने खेल दिवस पर अपने विचार रखे एवं छात्राओं द्वारा खेल एवं व्याम सम्बंधित कार्यक्रमो में भाग लिया। यह कार्यक्रम तीन दिवस तक चलेगा। भारत सरकार के फिट इंडिया मिशन के तहत 29 से 31 अगस्त तक महाविद्यालय में अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।

