श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अगस्त 2025
इन्दपालसर (गुसांईसर) गांव में एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश ने बताया कि गांव के मूलाराम भादू ने एक 15400 रुपये की लागत की एक इलेक्ट्रीक घण्टी (बेल),रेवन्त सिंह पुत्र पाबू सिंह ने 7000 की लागत का एक लेक्चर स्टेण्ड, सीताराम पुत्र मुखराम भादू व चन्द्राराम पुत्र मालाराम भादू ने 3600 रुपये की लागत के दो-दो पंखे भेंट किए वहीं श्री करणी युवा संघ इन्दपालसर गुसाईसर द्वारा 6500 रुपये की लागत से 5 कुर्सियां भेंट की प्रधानाचार्य आनन्द प्रकाश सहारण ने सभी भामाशाहों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया रामचन्द्र ने सभी सम्मान करते हुए स्वागत किया इस अवसर पर मदनलाल जाखड, सुनिता रानी, हरीश कुमार प्रमोद कंवर उपस्थित रहे बता देवें की भंवरलाल सुथार ने भामाशाहों को विद्यालय में सहयोग के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक कुमार पुनिया ने किया।