Menu
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  श्रीडूंगरगढ़ से अहमदाबाद के लिए थार ट्रेवल्स की नई ए.सी. स्लीपर बस सेवा 26  अक्टूबर से होगा शुभारंभ  |  दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अवैध शराब की जब्त एक आरोपी गिरफ्तार , एक फरार दो मामले दर्ज।  |  26 अक्टूबर को होगा प्रजापति समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, तैयारियां शुरू, कार्यक्रम में आएंगे कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत  | 

रोज चबाएं औषधीय गुणों से भरपूर ये पत्ते, हाई बीपी-शुगर के लिए रामबाण इलाज, मिलेंगे कई फायदे

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अगस्त 2025

आयुर्वेद के मुताबिक इन पत्तों को चबाने से आपकी सेहत को चौतरफा फायदे मिल सकते हैं। आइए ऐसे ही कुछ कमाल के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। दादी-नानी के जमाने से तुलसी के पत्तों को सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में असरदार माना जाता रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुलसी के पत्तों में विटामिन सी, विटामिन के, जिंक, आयरन, कैल्शियम, और मैग्नीशियम समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। अगर आप हर रोज तुलसी के पत्तों को चबाते हैं, तो आपकी सेहत को ये स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं।

कंट्रोल करे बीपी-शुगर

ब्लड प्रेशर के मरीजों को तुलसी के पत्ते चबाने की सलाह दी जाती है। पोटैशियम रिच तुलसी के पत्ते बीपी को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकते हैं। तुलसी के पत्ते दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में भी कारगर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा हाई ब्लड शुगर की समस्या पर काबू पाने के लिए भी तुलसी के पत्तों को चबाया जा सकता है। डायबिटीज पेशेंट्स की सेहत के लिए तुलसी के पत्ते वरदान से कम नहीं हैं।

मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

अगर आप अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो तुलसी के पत्तों का सेवन करना शुरू कर दीजिए। जो लोग कमजोर इम्यूनिटी की वजह से बार-बार बीमार पड़ जाते हैं, उन्हें अपने डेली डाइट प्लान में तुलसी के पत्तों को जरूर शामिल करना चाहिए। औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी के पत्ते आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

सेवन करने का तरीका

सबसे पहले तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह से धो लीजिए। अब आप हर रोज सुबह तुलसी के कुछ पत्ते चबा सकते हैं। तुलसी के पत्तों को पोषक तत्वों से भरपूर शहद के साथ मिलाकर भी कंज्यूम किया जा सकता है। शहद के साथ तुलसी के पत्तों का सेवन करने से न केवल इसके स्वास्थ्य लाभ बढ़ते हैं बल्कि इसका स्वाद भी बेहतर हो जाता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। श्रीडूंगरगढ़ टुडे किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब