श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अगस्त 2025
श्री करणी गौशाला कोटासर गौशाला भ्रमण हेतु पधारे कांगला जोशी परिवार भोलासर हाल बीकानेर। गांव भोलासर से स्वर्गीय केसराराम जोशी का पूरा परिवार आज अपने पैतृक गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला पधारकर मां करणी के दर्शन किए गौशाला का अवलोकन करते हुए गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाया एवं गांव के सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन करने हेतु पधारे। गौशाला कमेटी के द्वारा जोशी परिवार को दुपट्टा पहना कर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया गया।

