श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र के रिड़ी गांव में बिजली विभाग बड़ी लापरवाही सामन आई है। गांव के मुख्य रास्ते पर लगा 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन का पोल पिछले 10 दिनों से झुका हुआ है। ग्रमीणों ने बताया कि शुरूआत में पड़ोसियों ने समझ से पोल को सहारा देने के लिए उसे एक घर की दीवार से तारों के सहारे बांध दिया था, लेकिन वह तार टूट गया। उसके बाद से यह पोल लगातार झुका हुआ है और किसी भी समय गिर सकता है। साथ ही इसमें करंट का खतरा भी बना हुआ है। जिससे आएस-पास के घरों के लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है। ग्रमीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर स्थिति से अवगत करवाया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई। ग्रमीणों का कहना है कि विभाग आखिर किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार क्यों कर रहा है? यह पोल गांव से ऊपनी के रास्ते केऊ की ओर जाता है और यहां से बड़े वाहन व ग्रामीणों की आवाजाही लगातार होती रहती है। ऐसे में यदि यह पोल गिर गया तो 11 हजार हाई वॉल्टेज लाइन से बड़ा हादसा और जनहानि होना तय है। ऐसे में ग्रमीणों का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाए।

