श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 अगस्त 2025।
तेरापंथ युवक परिषद्, श्रीडूंगरगढ़ की सुप्रसिद्ध भक्ति संगीत मंडली “श्रीडूंगरगढ़ स्वर लहरी” टीम ने बीदासर में साध्वी श्री विनीत प्रभा जी के 41 दिवसीय कठिन तप की अनुमोदना भजनों के माध्यम से की।
इस पावन अवसर पर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्तिभाव में लीन होकर भजनों का आनंद लिया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने साध्वी श्री का वंदन कर उनके तप से प्रेरणा ग्रहण करने का संकल्प लिया।
प्रभारी सुमित बरडिया, संजय झाबक, पारुल लुनिया नवदीप (बीदासर), परिषद् से अध्यक्ष विक्रम मालू,उपाध्यक्ष रजत सिंघी, मंत्री पीयूष बोथरा,कोषाध्यक्ष दीपक छाजेड़ सहयोगी हरीश डागा व सुनीता डागा ने भजनों से प्रफ्फुलित किया
विशेष उल्लेखनीय है कि स्वर लहरी टीम इससे पूर्व मोमासर में भी अपना भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी है, जिसे अपार सराहना मिली थी।



















