श्रीडूंगरगढ़ टुडे 31 अगस्त 2025
बीकानेर जिले के मोमासर गांव की होनहार बेटी हॉकी खिलाड़ी कृष्णा प्रजापत को राष्ट्रपति गाइड पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है। उनके उत्कृष्ट योगदान, सामाजसेवा और खेल भावना को ध्यान में रखते हुए भारत मंडपम, नई दिल्ली में उन्हें यह राष्ट्रीय सम्मान मिलेगा।
समाज और स्कूल,कॉलेज में खुशी की लहर
कृष्णा प्रजापत की सफलता से पूरे गांव और स्कूल समुदाय में गर्व और उत्साह का माहौल है। परिवार, शिक्षकों और सहयोगियों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सम्मान न सिर्फ कृष्णा बल्कि सम्पूर्ण मोमासर के लिए गौरव का विषय है।
प्रेरणा स्रोत बनीं कृष्णा
बाबूलाल गर्ग ने बताया कि कृष्णा ने अपने लगन, परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। वे क्षेत्र की बेटियों के लिए एक मजबूत प्रेरणा हैं जो खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सपना देखती हैं। पूरा राजस्थान कृष्णा प्रजापत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है।