श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 सितंबर 2025
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के स्थापना की शताब्दी 100 वर्ष आगामी वर्ष 2026 में पूरे होने जा रहे हैं, इसके उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है।सोमवार को यह ज्योति कलश रथ यात्रा सड़क मार्ग से कितासर से बीकानेर जिले में प्रवेश कर गई है जो 31 अक्टूबर 2025 तक बीकानेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाएगी। आज क्षेत्र के ग्राम सातलेरा में यह ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंची जिसका ग्रामवासियों द्वारा बड़ी आस्था के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। गांव सातलेरा में ग्रामीणों,बुजुर्गों,मातृशक्ति और स्कूली विद्यार्थियों ने जगह- जगह पुष्पवर्षा करके यात्रा का अभिनंदन किया और ज्योति कलश के दर्शन किए। सातलेरा गांव में यह यात्रा रामदेवजी मंदिर से ठाकुरजी मंदिर होकर हरीरामजी मंदिर से माताजी मंदिर होते हुए गांव की मुख्य गलियों से यात्रा गुजरी। जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा करके यात्रा का स्वागत किया। ग्राम सातलेरा में आयोजित हुए कार्यक्रम में यात्रा में साथ चल रहे महाराज श्री ने उपस्थित ग्रामीणों मातृशक्ति और बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि गायत्री चालीसा और गायत्रीमंत्र के जाप का अलौकिक महत्व है और इसके साथ ही वर्तमान समय में अनास्था और नैतिक मूल्यों में आ रही गिरावट पर गहन चिन्तन करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगी।




