श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 सितंबर 2025 (गौरीशंकर शर्मा)
श्री डूंगरगढ़ अंचल में रविवार को हुई भारी बरसात से हालात विकट हो गए हैं।कई मकान धराशाई हो गए हैं तो कई घरों में पानी भरने से मकानों के गिरने का खतरा बढ़ गया है।रविवार को हुई झमाझम बरसात के कारण बीकानेर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के किनारों पर जानलेवा कटाव बन गए हैं जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते है।श्री डूंगरगढ़ से रतनगढ़ रोड़ पर कई जगह नेशनल हाइवे के किनारों पर कई फिट लम्बे चौड़े कटाव हर समय मौत को खुली दावत दे रहे हाइवे अथॉरिटी कंपनी की गंभीर लापरवाही को उजागर कर रहे हैं।वाहन चालक महावीर प्रसाद,धनराज,महादेव सहित वाहन चालकों ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ से रतनगढ़ रोड़ पर सिखवाल उपवन,सीमेंट फैक्ट्री के पास हाइवे के किनारों पर बड़े बड़े कटाव सुरसा की तरह मुंह बायें खुलेआम मौत को बुलावा दे रहे हैं।वाहन चालकों ने कहा कि हाइवे निर्माण कंपनी टोल वसूलने में मशगूल है।हाइवे निर्माण कंपनी को मुसाफिरों की सुरक्षा से कोई सरोकार नजर नहीं आ रहा है।रात के समय अगर भूल कर भी वाहन चालक साइड दबा दे तो दुर्घटना से बच पाना मुश्किल नजर आता है।वाहन चालकों का कहना है कि हर बार बरसात में हाइवे किनारों पर बड़े बड़े कटाव बन जाते हैं हाइवे निर्माण कंपनी द्वारा मिट्टी डालकर भर तो दिया जाता है लेकिन स्थाई रूप से कोई समाधान नहीं होने के कारण बरसात के पानी से फिर कटाव आ जाते है।हाइवे के किनारों पर बनी पानी निकासी की नाली से पानी की निकासी नहीं होने के कारण रविवार को हुई भारी बरसात से नेशनल हाइवे पर हनुमान धोरा,राजकीय सदु देवी पारख कन्या महाविद्यालय के सामने हाइवे पर पानी भरने से एक बार तो जाम के हालात बन गए।हालांकि सोमवार को हाइवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा टैंकरों से पानी निकाल दिया गया।वाहन चालकों ने हाइवे निर्माण कंपनी से नेशनल हाइवे के किनारों पर बने जानलेवा खड्डों को अति शीघ्र भरने की मांग की है ताकि समय रहते किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।





