श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 सितंबर 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त प्रदीप कुमार सुराणा की धर्मपत्नी अलका सुराणा ने आज गांव कोटासर की गौशाला में गौ माताओं को गौ सेवा प्रदान कर अपना जन्मदिन मनाया। भामाशाह परिवार के सदस्यों के साथ गौशाला पधार कर सुराणा परिवार की पुत्रवधू ने जन्म दिवस मना कर गौ माताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। गौशाला कमेटी ने अल्का सुराणा को जन्म महोत्सव की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की इस दौरान विमल कुमार श्रीडूंगरगढ़ बेंगलुरु एवं धर्मपत्नी कुसुम देवी छाजेड़,अशोक कुमार छाजेड़ व धर्मपत्नी राजू देवी छाजेड़,मनोज कुमार छाजेड़ एवं उनकी धर्मपत्नी पूजा छाजेड़ एवं अशोक कुमार के सुपुत्र ऋषभ छाजेड़ सहित सभी ने हर्षोलाश के साथ गौशाला पधार कर अलका सुराणा को जन्म दिवस की बधाइयां दी गौशाला प्रबंधक ने बताया कि छाजेड़ परिवार के सभी सदस्य गौशाला पधारे। गौशाला कमेटी ने छाजेड़ परिवार एवं सुराणा परिवार को दुपट्टा पहना कर सम्मान किया।

