श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 सितंबर 2025
रविवार को कस्बे में रिकॉर्ड तोड़ बरसात हुई है। शाम 5 बजे के बाद 122 एमएम बरसात हुई। बूंदाबांदी का दौर देर रात तक जारी रहा। श्रीडूंगरगढ में निचले इलाके जलमग्न है। लोग राहत का इंतजार कर रहें है। दुकान, मकान, कई दीवारें ढह गई वहीं सड़कें व रास्तों में भारी कटाव आ गया है। अमीर पट्टी बाजार में एक मकान में दुकान देर रात भर्राभरा कर गिर गई। यहां गजानंद सोनी की हवेली का एक हिस्सा भी गिर गया। परिवार यहां मलबे के नीचे 20 संदूकें, 2 अलमारी दब गई है। वहीं राशन पानी का सामान, कपड़े सहित घर का सारा सामान पानी में भिग गया है। नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है। इसी के लगते हुए अमीर पट्टी में एक दुकान व एक हॉल की दीवार भी गिर गई। जिसमें राशन का सामान नीचे दब गया है व नुकसान का आंकलन मलबा हटने के बाद ही किया जा सकेगा। गौरव पथ रोड़ पर पुराना मकान भी गिर गया है। वही बिग्गा बास पानी के तेज बहाव में गणेश मंदिर की दीवार ढह गई व पानी मंदिर तक चला गया। वार्ड 33 में कटाव होने से सड़क ही बह गई और गहरा गड्ढा हो गया। वहीं कोर्ट के पीछे स्थित योग मैदान की दीवार जो कुछ दिन पहले ही पालिका ने बनाई थी गिर गई। यहां मिट्टी ढह गई और खाई सी बन गई। बिग्गा बास डागा के घर में पानी में पानी भर गया। वही स्टेशन रोड़ पर पुराना बिजली घर भरभरा कर गिर गया लोगों को प्रशासन से राहत व मदद दिए जाने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।
मौसम विभाग के अनुसार एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। इसमें प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दो तीन दिन मध्यम से तेज बारिश व कहीं कहीं भारी बरसात की संभावना जताई है। वहीं चूरू जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।








