श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 सितंबर 2025
सरदारशहर के राजकीय टांटिया बालिका विद्यालय में संपन्न हुए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उप शाखा सरदारशहर चुनाव में श्री डूंगरगढ़ के दो शिक्षकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी मिली है। श्रीडूंगरगढ़ निवासी रविकांत सैनी को उपाध्यक्ष पद व अभिषेक शर्मा को वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि की जिम्मेदारी प्रदान की गई उक्त दोनों शिक्षक श्री डूंगरगढ़ निवासी है वर्तमान में चुरू जिले के सरदारशहर कार्यरत है। रविकांत सैनी राजकीय आचार्य महाप्रज्ञ उच्च माध्यमिक विद्यालय बंधनाऊ उतरादा में व अभिषेक शर्मा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादासर दिखनादा में कार्यरत है। आज वह इस चुनाव में आसाराम मेघवाल को अध्यक्ष व मनोज कुमार शर्मा को मंत्री पद का दायित्व प्रदान किया गया।दौरान संघ के शिक्षक सदस्य बैठक में शामिल हुए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने संगठन के दायित्वों का निष्ठापूर्ण निर्वहन करने की बात कहते हुए सभी का आभार जताया।
