श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 सितंबर 2025
श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला कोटासर गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर हाल बॉम्बे मंगलवार को भोमिया जी दादोसा महाराज के मेला के पावन अवसर पर गौशाला पधारकर गौ माताओं को मुंग चूरी का अति पावन भंडारा समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी ने पूरे परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।
