श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 सितंबर 2025
क्षेत्र के गांव दुलचासर से कोटासर, दादोसा रो लाडलो पैदल यात्री संघ ” श्री गाजण माता मंदिर से सुबह श्री भोमिया जी दादोसा री ज्योत के बाद धोक लगाकर रवाना हुआ। श्री गाजण माता मंदिर के पुजारी जेठाराम,जाजड़ा ने ज्योत प्रज्वलित की और गाजण माता मंदिर से कोटासर तक अखंड ज्योत राजू सिंह पड़िहार ने की। संघ के भीखसिंह,सुमेर सिंह, रेवंतसिंह, ओमसिंह,किशन सिंह भतूसिंह, महेन्द्र सिंह, मालसिंह, राजू सिंह, कुशाल सिंह, ने बताया कि संघ में बड़े, बुजुर्ग महिलाएं, बच्चे भारी संख्या में पैदल यात्रियों ने कोटासर भोमिया जी दादोसा के धोक लगाई। श्री गोपाल गौशाला के सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि यह संघ की 15वीं पैदल यात्रा बताया कि भोमिया जी दादोसा सेवा समिति कोटासर के श्री अगर सिंह एवं समस्त कोटासर वासियों ने संघ एवं दूर दराज से आए श्रद्धालुओं का स्वागत कर उचित व्यवस्था की और छाजेड़ परिवार ने भोमिया जी दादोसा का प्रसाद एवं भंडारा कर समस्त जातरू, श्रद्धालुओं को वितरित किया






