श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 सितंबर 2025
तेजा दशमी की पूर्व संध्या पर सोमवार रात कस्बे स्थित वीर तेजा धर्मशाला में विशाल एवं भव्य जागरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ तेजाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर किया गया। ज्योत प्रज्वलन के अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मंगला राम गोदारा (पूर्व विधायक), छात्रावास अध्यक्ष श्यामसुंदर आर्य, जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादू, प्रधान सावित्री देवी गोदारा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सहीराम गोदारा लोडरा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

भक्ति संध्या में संत राघवदास जी महाराज लवेरा, भजन गायिका अनुराधा योगी एवं प्रियंका चौधरी ने तेजाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। वहीं सहनाज फोगा ने भवई नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अन्य प्रसिद्ध कलाकारों ने तेजाजी एवं अन्य देवी देवताओं की झांकियां भी प्रस्तुत कीं। धर्मशाला प्रबंधन समिति और आयोजनकर्ताओं ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया