श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 सितंबर 2025
गांव कोटासर के आस्था के केंद्र भोमिया जी दादोसा महाराज का भादवा सुदी दशमी को पांच दिवसीय मेले का जय घोष के साथ हुआ शुभारंभ। मंदिर पुजारी हरिदास ने दिव्यज्योत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की भोमिया जी दादोसा महाराज के मेला समिति के प्रबंधक अगर सिंह पड़िहार ने बताया की मेला के शुभारंभ दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन कलाकार राजू राणा करणु एवं दुलचासर के भागीरथ ओझा, ओम प्रकाश जाजड़ा, मास्टर देवीलाल, हनुमान दास ने भजनों की प्रस्तुतियां दी छाजेड़ परिवार के बेंगलुरु प्रवासी विमल कुमार छाजेड़ परिवार के द्वारा जागरण का भव्य आयोजन हुआ एवं आज सुबह छाजेड़ परिवार विमल कुमार छाजेड़ एंव धर्मपत्नी कुसुम देवी छाजेड़ अशोक कुमार छाजेड़ एंव धर्मपत्नी राजू देवी छाजेड़, मनोज कुमार छाजेड़ एंव धर्मपत्नी ऋषभ पुत्र अशोक कुमार प्रदीप सुराना एवं अलका सुराणा ने विशेष पूजा अर्चना कर दादोसा महाराज का आशीर्वाद लिया, विमल कुमार छाजेड़ के द्वारा विशाल भंडारा सवामणी का महाप्रसाद सभी पद यात्रियों व श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। गांव दुलचासर से गाजन माता मंदिर से दादोसा रो लाडलो संघ पैदल डीजे की थाप पर नाचते गाते हुए अखंड ज्योत के साथ हजारों की संख्या में संघ यात्रियों का शुभ आगमन हुआ समस्त ग्राम वासियों ने संघ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पिछले 15 वर्षों से लगातार दुलचासर से संघ बड़ी धूमधाम धोक लगाने आता है। सभी पद यात्री भोमिया जी दादोसा महाराज मंदिर कोटासर धाम पर धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना करते हैं। मंगलवार को मेला में अतिथि के रूप में गंगा शहर से राजेंद्र कुमार जोशी, हाडला से ओम सिंह,लिखमीसर दिखनादा से उप सरपंच मोहन सिंह, हरिराम भादू, दुलचासर से नानूराम महिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे मेला में जैसे ही संघ का शुभ आगमन हुआ मन्दिर परिसर जयकारों से गूंज उठा गांव के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। गांव के युवा नौजवानों ने पद यात्रियों की सेवा में सहयोग किया।







