श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ आगामी 24 सितंबर 2025 को कालू बास से श्रीकरणी मित्र मंडल के बैनर तले देशनोक पैदल यात्री संघ रवाना होगा। संघ की ये 24 वीं फैरी होगी संघ के किशनलाल नाई ने बताया कि संघ कालू बास के श्रीकरणी मंदिर से दोपहर सवा दौ बजे धूमधाम से रवाना होगा संघ में शामिल होने के लिए आप अग्रिम पंजीयन करवा सकते है। संघ के बहादूरसिंह चौहान ने बताया कि संघ पैदल देशनोक पहुंचकर माँ करणी के दरबार में धोक लगाने के बाद लौटने के दौरान बस द्वारा खुड़द धाम में इंद्र बाईसा के दर्शन करते हुए श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगा। इस संघ में शामिल होने के लिए 9799958040 व 9414582533 तथा 9460509282पर अपना पंजीयन करवा सकते है।







