श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 सितंबर 2025 (गौरी शंकर सारस्वत सातलेरा)
भादवे के महीने में पूरा श्री डूंगरगढ़ अंचल भक्ति रस में हिलोरे ले रहा है।हर तरफ माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है।गांव गांव में जागरण सहित पैदल यात्रियों के जत्थे रवाना हो रहे हैं। बुधवार को जहां सातलेरा गांव में एक साथ दो जागरणों से माहौल भक्तिमय नजर आया तो दूसरी तरफ आज बिग्गा गांव से एक साथ दो पैदल यात्री संघ रवाना होने से गांव का चप्पा चप्पा भक्ति रस में हिलोरे मार रहा था बुधवार रात्रि को गांव सातलेरा में एक साथ दो जागरणों से पूरी रात भक्ति की बयार बहती रही।गांव के बाबा रामदेव जी मंदिर,बीकानेर जयपुर नेशनल हाइवे पर स्थित भैंरू जी महाराज की खेजड़ी धाम पर विशाल जागरण का आयोजन हुआ।जिसमें प्रख्यात गायक कलाकारों द्वारा पूरी रात भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देकर गांव के कोने कोने को भक्ति रस से सरोबार कर दिया।
आज सुबह पूजा अर्चना के बाद यहां से सैंकड़ों पैदल यात्रियों के साथ संघ तोलियासर के लिए रवाना हुआ ।संघ के व्यवस्थापक जगदीश प्रसाद,मनीष तावनियां ने बताया कि संघ में एक सौ से ज्यादा पैदल यात्री शामिल हैं।
दूसरी ओर आज गांव बिग्गा से एक साथ दो पैदल यात्री संघ भी भैरूं नाथ के दरबार मे धोक लगाने के लिए रवाना हुए।पुष्करणा बास से एक संघ लखासर भैरूं जी महाराज के तथा एक संघ तोलियासर धाम के लिए बड़े हर्षोल्लास एवं गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ।गांव के बनवारी ज़वरियाँ ने बताया कि एक साथ दो पैदल यात्री संघों के रवाना होने से गांव का चप्पा चप्पा भक्ति रस में डूबा हुआ नजर आया।










