श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 सितंबर 2025
गांव पुन्दलसर में आबादी क्षेत्र के बीचों बीच अवैध शराब की बिक्री से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। गुरुवार को गांववासियों ने सामूहिक रूप से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ठेका तुरंत बंद करवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सामुदायिक भवन के पास सार्वजनिक चौपाल के पास अवैध शराब के ठेके का संचालन किया जा रहा है। यह ठेका महज 50-60 मीटर की दूरी पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र के नजदीक है। वहीं 30 मीटर दूर जमवाय माता मंदिर और ठाकुरजी का मंदिर भी स्थित हैं। पास ही गांव का मुख्य कुआं और सनातन संस्कृति का प्रतीक पीपल वृक्ष है। श्मशान भूमि और गौशाला भी इसी क्षेत्र में हैं। यह रास्ता पंचायत भवन, टैक्सी स्टैंड और श्रीडूंगरगढ़ जाने के लिए मुख्य मार्ग है। ग्रामवासियों ने बताया कि इस ठेके के कारण चौपाल और आसपास के इलाके में दिन रात असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। महिलाएं, छात्र छात्राएं, गौसेवक और श्रद्धालु असहज माहौल में परेशान हो रहे हैं। वहीं, किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में ग्राम सभा की सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर गांव की आबादी से दूर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था। उस समय भी ज्ञापन पुलिस थानाधिकारी, उपखंड अधिकारी और जिला कलक्टर को दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर उसी नियम की धज्जियां उड़ाते हुए ठेके का संचालन हो रहा है।इसके साथ ही ग्रामीणों ने सीबीईओ को भी ज्ञापन सौंपा है और शराब ठेके को हटवाने की बात कही है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा और आंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि या उपद्रव की स्थिति बनी तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


