श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 सितंबर 2025
एकादशी के पावन अवसर पर MBDD टीम खाटूधाम पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान टीम ने बताया स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार का Logo Support MBDD रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 को प्राप्त है, MBBD टीम ने खाटू धाम में लाखों श्रद्धालुओं की के बीच श्याम बाबा के भक्तों को संदेश दिया कि वे आगामी 17SEP रक्तदान शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेकर मानव सेवा में योगदान दें। परिषद के अध्यक्ष विक्रम मालू ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करके आप किसी की जन्दगी बचा सकते है। इससे बड़ा कोई दान नही है। इस अवसर पर परिषद् अध्यक्ष विक्रम मालू, उपाध्यक्ष चमन श्रीमाल, रजत सिंघी व कोषाध्यक्ष दीपक छाजेड़ मौजूद रहे। सभी ने श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह किया कि वे 17 सितम्बर को होने वाले MBDD रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान जैसे महान कार्य में सहभागी बनें।







