श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 सितंबर 2025
शुक्रवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर कस्बे की जामा मस्जिद से विशाल जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, जुलुस जामा मस्जिद से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग गांधी पार्क, मोमासर बास, बिग्गा बास होते हुए घुमचक्कर से पुनः जामा मस्जिद पहुंचकर पूर्ण होगा। ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी के युवाओं ने उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, ईओ और तहसीलदार श्रीवर्द्धन शर्मा से मुलाकात कर जुलूस मार्ग पर साफ-सफाई करवाने की मांग की। सदस्यों ने बताया कि जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। उनकी सहूलियत के लिए इस पूरे मार्ग की साफ सफाई करवाई जाए। इस मार्ग में आने वाली नालियों की सफाई, जलभराव की जगह को ठीक करवाने, मुख्य मार्ग पर अतिरिक्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपे। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालो में मनोज(आरिफ) चोपदार, आरिफ चुनगर अबू साहिल भुट्टा, बबलू खत्री, समीर भुट्टा, अल्ताफ सिलावट, शाकिर चुनगर, ज़ुबैर खिलची, आदिल तंवर लक्की छींपा, हारून, अयूब शामिल रहें।

