श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 सितंबर 2025 (सातलेरा से गौरी शंकर तावनियाँ की विशेष रिपोर्ट)
श्री डूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय से 11 किमी दूर गांव सातलेरा की रोही में इन दिनों सूअरों का भारी आतंक छाया है।सूअर किसानों की पाली पोसी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।बेबस किसान मायूसी लिए इन सूअरों द्वारा बर्बाद की गई फसलों को देखने के अलावा कुछ कर नहीं पा रहे है। सातलेरा गांव के किसान केशुराम ,कालूराम जाखड़,सत्यनारायण सहित किसानों ने बताया कि इन दिनों रोही में सूअरों का एक बड़ा झुंड फसलों को बर्बाद कर रहा है।किसानों ने बताया कि किसान जब दिन भर काम करने के बाद थका हारा रात को आराम करता है तब इन सूअरों का उजाला होता है।यह सूअर रात के स्याह अंधेरे में फसलों पर कहर बरफा रहे हैं।दिन में सूअर कंटीली झाड़ियों में दुबक जाते हैं और रात गहराने के साथ ही खेतों में धमाचौकड़ी मचाना शुरू कर देते है।किसान गुलाबाराम जाखड़ ने बताया कि यह फसलों को खाने की बजाय जड़ से ही नष्ट कर रहे हैं।जाखड़ ने बताया कि सूअरों का झुण्ड खेतों में जहां से निकलता है वहां पर पर फसल का नामों निशान ही मिटा देता है।किसानों ने बताया कि अगर अकेला किसान इनको भगाने की कोशिश करता है तो यह सूअर हिंसक भी हो जाते हैं।खेतों में बढ़ रहे सूअरों के तांडव को देखते किसानों को अपनी फसल को बचाने की चिंता सताने लगी है।सूअरों द्वारा खेतों में लहलहाती फसलों को नष्ट करते हुए देख बेबस किसानों ने प्रशासन से इन सूअरों को अति शीघ्र पकड़ने की गुहार लगाई है।


