श्रीडूंगरगढ़ 5 सितंबर 2025 ( बिग्गा से बनवारी ज़वरियाँ)
श्रीडूंगरगढ़ 14 किलोमीटर दूर बीकानेर जयपुर नेशनल हाइवे पर स्थित गांव बिग्गा के विश्व रक्षक बाबा श्री भैरूं नाथ के धाम पर अनंत चतुर्दशी के अवसर दो दिवसीय मेला एवं वार्षिकोत्सव शनिवार से शुरू होगा।इस दो दिवसीय मेले की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।मेले स्थानीय सहित विभिन्न जिलों,कस्बों एवं देश के कई प्रांतों से श्रद्धालु पहुंचेंगे ।इस दौरान बाबा भैरूं नाथ का अभिषेक,श्रृंगार पूजा अर्चना के साथ कई धार्मिक अनुष्ठान होगे ।मंदिर पुजारी भगवानाराम सेवग ने बताया कि शनिवार सुबह मंदिर में कई धार्मिक अनुष्ठान होगे ।बाबा का महाभिषेक सहित 101 किलो रोटे का भोग लगाया जाएगा।यहां रात्रि को विशाल जागरण होगा जिसमें महावीर सांखला एंड पार्टी सहित कई प्रख्यात भजन गायकों द्वारा बाबा श्री भैरूं नाथ का गुणगान किया जाएगा।दो दिवसीय मेले को लेकर अस्थाई दुकानें सजनी शुरू हो गई है।दो दिवसीय वार्षिकोत्सव को देखते हुए मंदिर को विभिन्न प्रकार की रोशनी एवं फूलों की सजावट से सजाया गया है।दो दिवसीय मेले की सभी तैयारियों को पूर्ण रूप दिया जा रहा है।
तोलियासर भैरव धाम प्राचीन भैरव देव के तोलियासर धाम में दिवसीय मेला कल से शुरू होगा।मेले में देश भर से हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल होगें।यहां भैरव देव की प्रतिमा का अभिषेक,श्रृंगार, पूजा अर्चना सहित कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगे ।दो दिवसीय मेले को लेकर स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।उपखंड मजिस्ट्रेट शुभम शर्मा ने दौरा कर मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए पानी,बिजली ,यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।इस दो दिवसीय मेले के अवसर पर मंदिर को विशेष रोशनी से सजाया गया है।भैरूं नाथ बाबा के तोलियासर बिग्गा दोनों ही जगह पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है।तोलियासर कांकड़ भैरूं जी महाराज से लेकर सड़क के दोनों ओर रोशनी की सजावट की जा रही है।



