श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 सितंबर 2025
जयपुर में कल शनिवार को विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्मित परशुराम ज्ञानपीठ भवन का भव्य शुभारंभ होगा। इस अवसर पर नीरजा मोदी स्कूल मैदान में एक भव्य समारोह का आयोजन होगा जिसमे भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। यहां आयोजित विशाल समारोह में प्रदेश भर से विप्र समाज के नागरिक एकत्र होंगे। वहीं विप्र फाउडेशन की टीम ने गुरूवार को समाज के अधिकारियों, व्यापारियों गणमान्य लोगों को पीले चावल देकर समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर चलने का आह्वान किया। संगठन के तहसील अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण पालीवाल ,जिलाध्यक्ष सुनील तावणियां, जिला महामंत्री आईदान पारीक धनेरू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पृथ्वीराज व्यास, सत्यनारायण मोट ने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, सीओ निकेत पारीक, तहसीलदार श्रीवर्द्धन शर्मा, व्यापारियों, गणमान्य लोगों को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया। महमत्री आईदान पारीक ने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर के लिए तहसील कार्यालय के सामने कल 6 सितंबर 2025 को सुबह 7 बजे बस जाएगी। संगठन ने अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में नागरिक समय पर पहुंचे।
भवन में होगी ये सुविधाएं।
श्री परशुराम ज्ञानपीठ में प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन, वैदिक रिसर्च, कर्मकांड यज्ञ प्रशिक्षण, रोजगारोन्मुख कौशल विकास, अतिथि गृह, सभागार, लर्निंग सेंटर, कोचिंग क्लासेज, ई लाइब्रेरी व कन्या छात्रावास की सुविधाएं उपलब्ध होगी। जिसमें प्रदेश भर के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलने के साथ ही आधुनिक सुविधाएं व विकास के विभिन्न अवसर मिलेंगे।









