Menu
कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  ग्राम साँवतसर के प्रदीप बिश्नोई का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर  | 

कल जयपुर में होगा परशुराम ज्ञानपीठ भवन का भव्य शुभारंभ। विप्र फाउंडेशन की टीम ने बांटे पीले चावल समारोह में शामिल होने की अपील रवाना होगी बसें।

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 सितंबर 2025

जयपुर में कल शनिवार को  विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्मित परशुराम ज्ञानपीठ भवन का भव्य शुभारंभ होगा। इस अवसर पर नीरजा मोदी स्कूल मैदान में एक भव्य समारोह का आयोजन होगा जिसमे  भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। यहां आयोजित विशाल समारोह में प्रदेश भर से विप्र समाज के नागरिक एकत्र होंगे। वहीं विप्र फाउडेशन की टीम ने गुरूवार को समाज के अधिकारियों, व्यापारियों गणमान्य लोगों को पीले चावल देकर समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर चलने  का आह्वान किया। संगठन के तहसील अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण पालीवाल ,जिलाध्यक्ष सुनील तावणियां, जिला महामंत्री आईदान पारीक धनेरू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पृथ्वीराज व्यास, सत्यनारायण मोट ने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, सीओ निकेत पारीक, तहसीलदार श्रीवर्द्धन शर्मा, व्यापारियों, गणमान्य लोगों को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया। महमत्री आईदान पारीक ने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर के लिए तहसील कार्यालय के सामने कल 6 सितंबर 2025 को सुबह 7 बजे बस जाएगी। संगठन ने अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में नागरिक समय पर पहुंचे।

भवन में होगी ये सुविधाएं।
श्री परशुराम ज्ञानपीठ में प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन, वैदिक रिसर्च, कर्मकांड यज्ञ प्रशिक्षण, रोजगारोन्मुख कौशल विकास, अतिथि गृह, सभागार, लर्निंग सेंटर, कोचिंग क्लासेज, ई लाइब्रेरी व कन्या छात्रावास की सुविधाएं उपलब्ध होगी। जिसमें प्रदेश भर के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलने के साथ ही आधुनिक सुविधाएं व विकास के विभिन्न अवसर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब