श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 सितंबर 2025
क्षेत्र के गांव दुलचासर के विश्वकर्मा मंदिर के पास गुरुवार रात्रि को श्री भैरव बाबा का भव्य जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में दुलचासर सहित आस-पास में गावो से से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ग्रामीण रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि गायक कलाकार श्री बाबूलाल एण्ड पार्टी छोटड़िया ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौराश्रद्धालू बाबा के भजनों पर खूब झूमे। मातृ शक्ति ने भी भजनों का आनंद लिया। सभी ने सुबह सामूहिक भैरव आरती के साथ जागरण संपन्न किया व गांव की सुख समृद्धि के लिए कामनाएं की।

