श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल में आज शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय को रंग-बिरंगी ग़ुब्बारों व फूलों से सजाया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया विद्यालय के संचालक कान्ति प्रकाश दर्जी ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रणजीत नाई ने जीवन में शिक्षक की उपयोगिता के बारे में बताया।
विद्यालय की शिक्षिका उर्मिला जैन ने विद्यार्थियों को अनुशासन के बारे में बताया। विद्यालय के विद्यार्थी भव्य संचेती ने केक कटवाया इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरक्षा थेपड़ा, विद्यालय शिक्षिकाए महिमा सिद्ध, ज्योति प्रजापत, मोनिका तावणिया विजय लक्ष्मी डागा,भावना शर्मा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

