श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 सितंबर 2025
राउमावि आडसर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर गुरूवंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में विद्यालय में सत्र 1995 से 1997 तक अध्यापन करवाने वाले चार वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमें राजीव श्रीवास्तव, विष्णु जाडीवाल, मोहन शर्मा तथा तोलाराम तिवाड़ी को फूलमाला व साफ़ा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पूजन से हुई बता देवें की उक्त दो सत्रों में विद्यालय के प्राचार्य पवन शर्मा ने इन्ही गुरुजनो से पढ़कर तत्समय बोर्ड परीक्षा में शाला टॉप किया था। इस दौरान गांव से बड़ी संख्या में पूर्व छात्रों ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों का सम्मान किया। जिसमें भगवती प्रसाद जोशी नरेंद्र आरी, पूर्व सरपंच भरत नाई,शिव स्वामी किशन नाई सुरेश सिंह, अर्जुन सिंह, गंगाधर, रामनिवास, मनोज लखारा शामिल रहे। इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संयोजन गोवर्धन डूडी ने किया।





