श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 सितंबर 2025
क्षेत्र के गांव कोटासर में भोमिया जी महाराज के मंदिर पर भादवा सुदी तेरस को भव्य विशाल कि जागरण का आयोजन हुआ जागरण में सुप्रसिद्ध कलाकार हरी राणा गुड़ा निवासी एवं मांगीलाल जाखासर ने भजनो की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान श्रद्धालु बाबा के भजनों पर खूब झूमे देर रात तक जयकारें गूंजते रहे। कोटासर सहित गांव दुलचासर, सूडसर, सांवतसर से भी बड़ी सँख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मध्य रात्रि गांव के चारों तरफ गाय कच्चे दूध की कार लगाकर गांव के रक्षा की मन्नतें मांगी सामूहिक रूप से ग्राम वासियों ने जागरण में बढ़ चढ़कर सहयोग किया युवाओं ने जागरण की सम्पूर्ण व्यवस्था संभाली ।


