श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 सितंबर 2025
आज अनंत चतुर्दशी के पावन शुभ अवसर पर देवेन्द्र सिंह राठौड़ निवासी हंसासर ने श्री गोपाल गौशाला दुलचासर की गौमाताओं को विनौला खल, मुंग चूरी का पावन भंडारा कर भोग लगाया । सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं चुन्नीलाल महिया ने पचास किलो गेहूं का दलिया गौमाता को समर्पित किया । केमटी ने गोसेवा करने के लिए सभी का आभार जताया
