Menu
कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  ग्राम साँवतसर के प्रदीप बिश्नोई का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर  | 

लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ टुडे 5 सितंबर 2025

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की घटना 27 जुलाई के शाम करीब 5 बजे की है। Gss पर संविदा  के रूप में काम कर रहे। तहसील श्री डूंगरगढ़ के गांव उदरासर के युवक मुन्नीराम  सारस्वत मोट ठेकेदार के निर्देश से ओर बिजली JEN जयनारायण शुक्ला जालबसर रोही में फॉल्ट निकलने के लिए साथ लेकर जाते है। तीन पॉल से फॉल्ट निकलने के बाद जैसे ही चौथे पॉल पर चढ़ता है। पीछे से संविदा कर्मचारी भवरलाल शर्मा द्वारा बिना सूचना के  लाईन चालू कर दी जिससे मुनीराम पूरी तरह से झुलस गया,एक हाथ पूरी तरह से  जल गया। तथा रीड की हड्डी 4 जगह से टूट गई है। मुन्नीराम बीकानेर PBM हॉस्पिटल में ज़िन्दगी ओर मौत के बीच झूल रहा है। लेकिन  उस दिन से लेकर आज तक विद्युत विभाग के कोई भी कर्मचारी ओर विद्युत ठेकेदार ने PBM में मुन्नीराम की सार संभाल व हाल तक पूछने तक नही पहुंचे  है। कैलाश मोट ने बताया कि मुनीराम की माताजी का भी हार्ट का उपचार चल रहा है। और इनके दो छोटे बच्चे हैं। पूरे परिवार का भरण पोषण मुनीराम के कंधों पर  था डॉक्टर ने साफ बोल दिया है। कि यह जिंदगी में वापिस उठने वाला नहीं है। अतः विद्युत विभाग और ठेकेदार को ईलाज ओर आर्थिक मदद ओर परिवार का भरण पोषण के लिए एक मुश्त पचास लाख रूपए दिए जाये। पूरा परिवार विद्युत विभाग के ओर प्रशासन के चक्कर लगाकर थक चुका है। अभी तक किसी ने भी इस विषय पर ध्यान नहीं दिया है। क्या किसी कर्मचारी या व्यक्ति कि जिंदगी इतनी सस्ती हो गई है। जिसका मुकदमा पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ मे दर्ज भी कराया गया है। लेकिन अभी तक प्रशासन और विद्युत विभाग ठेकेदार ने जाकर संभाला तक नहीं है अब यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया ओर मांगे पूरी नहीं कि तो कैलाश मोट सर्व समाज को साथ लेकर उग्र आन्दोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और विद्युत विभाग कि होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब