श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 सितंबर 2025
अधिशाषी अभियन्ता जोधपुर डिस्कॉम श्रीडूंगरगढ़ द्वारा दो कार्मिको को निलंबित करने का आदेश तूल पकड़ता जा रहा है। विरोध में उतरे कार्मिकों ने आदेश निरस्त की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन टूल डाउन हड़ताल जारी रखी। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वाधान में श्रीडूंगरगढ़ प्रथम, द्वितीय ऊपनी के विद्युत कार्मिक कार्यस्थल पर उपस्थित रहे लेकिन कार्य का बहिस्कार किया। लेकिन इसके बावजूद भी अधिशाषी अभियन्ता श्रीडूंगरगढ़ ने कोई सज्ञान नहीं लिया संगठन पदाधिकारी हरपाल सिंह ने बताया जब तक निलंबित कार्मिकों के निलंबित आदेश रद्द कर यथा स्थान नही लगाया गया तो समस्त कार्मिक अनिश्चितकालिन धरने पर बैठेंगे। जिसमें जिले के समस्त विधुत कार्मिक शामिल होंगे। इस दौरान दीनदयाल माली, रामकिशन यादव, पप्पू कुमावत , विक्रम, राकेश मुंड, विजय मीणा,सहीराम दिनेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्मिक उपस्थित रहे।


देखें विडीयो