श्रीडूंगरगढ़ टूडे 7 सितंबर 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में रविवार को मोतीलाल एवं मनोहरलाल सुपुत्र दिवंगत गंगाविशन मूंधड़ा पूरे परिवार सहित गौशाला में पधारकर गौशाला का भ्रमण कर अवलोकन किया सभी ने गौशाला की सराहना की। मनोहर लाल के पौत्र निर्वाण मुंधड़ा का जन्म दिवस गौशाला की गौमाताओं खल, मुंग चूरी तथा गुड़ का पावन भंडारा कर भोग लगाकर मनाया सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि मुंधड़ा परिवार ने रू4100/-की पावन राशि भी समर्पित कि हैं। गौशाला कमेटी ने मुंधड़ा परिवार का आभार व्यक्त कर मंगल कामना करते हुए निर्वाण मुंधड़ा के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


