श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव सुरजनसर से खबर सामने आई है। जहाँ सांप के डसने से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना सामने आई हैं। सुरजनसर निवासी महावीर पुत्र मगाराम जाट (उम्र 45 वर्ष) को खेत में फसल देखने के दौरान सांप ने डस लिया। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों में हड़कंप मच गया। घायल महावीर को परिजन तुरंत उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया।